http://www.prabhatkhabar.com/news/46310-Uttar-Pradesh-Frukabad-tampering-and-incidents-of-firing-communal-tension.html
उत्तरप्रदेश के फरुखाबाद में छेड़छाड़ और गोलीचलने की वारदात को लेकर दो समुदायों के बीच उपजा साम्प्रदायिक तनाव जिला प्रशासन की सूझ-बूझ के कारणटल गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कमालगंज की निवासी शिक्षिका शिवानी ने नगला दाउद गांव के प्रधान अन्ना उर्फफिरोज के भाई कुख्यात अपराधी इजराइल तथा उसके साथियों पर उससे अभद्र व्यवहार करने तथा कमालगंज केथानाध्यक्ष द्वारा उन्हें संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाया था.
उत्तरप्रदेश के फरुखाबाद में छेड़छाड़ और गोलीचलने की वारदात को लेकर दो समुदायों के बीच उपजा साम्प्रदायिक तनाव जिला प्रशासन की सूझ-बूझ के कारणटल गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कमालगंज की निवासी शिक्षिका शिवानी ने नगला दाउद गांव के प्रधान अन्ना उर्फफिरोज के भाई कुख्यात अपराधी इजराइल तथा उसके साथियों पर उससे अभद्र व्यवहार करने तथा कमालगंज केथानाध्यक्ष द्वारा उन्हें संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाया था.