Sunday, September 15, 2013

सदन की मर्यादा व गरिमा का ध्यान रखना चाहिए

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-10387084.html
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बसपा सांसद शफीर्कुरहमान पर राष्ट्रीय गीत के दौरान संसद के बाहर चलने जाने के सवाल पर कहा कि इस वाक्या को सदन व पूरा देश देखा। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। सदन की अपनी मर्यादा व गरिमा होती है। सभी को इसका ध्यान रखना चाहिए।

No comments:

Post a Comment