Sunday, September 15, 2013

इस्लाम के खिलाफ है वंदे मातरम्, इसलिए सदन से चला गया: सांसद

http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/bsp-mp-shafiqur-rahman-barq-insults-national-song-walks-out-from-lok-sabha-during-vande-mataram/articleshow/19777172.cms
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एक सांसद द्वारा सदन में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के अपमान का मामला सामने आया है। बुधवार को लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने से पहले सदन में 'वंदे मातरम' की धुन बजने के दौरान संभल से बीएसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के उठकर बाहर चले जाने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और उन्हें भविष्य में ऐसा नहीं करने की सख्त चेतावनी दी।

No comments:

Post a Comment