Saturday, September 21, 2013

युवक की हत्या से दो समुदायों में तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-10717480.html

मुजफ्फर नगर दंगे की तपिश दूसरी जगहों पर भी चिंगारी उठा रही है। बुधवार को आगरा का कस्बा एत्मादपुर झुलसने से बच गया। वहां मंगलवार की मध्य रात्रि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। हत्यारोपी दूसरे समुदाय से होने के कारण बुधवार की सुबह इलाके में जबरदस्त तनाव व्याप्त हो गया। हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत किया। सतर्कता के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात किया गया है।
 

अलीगढ़ में तनाव

http://www.bhaskar.com/article/MAT-RAJ-AJM-c-18-427791-NOR.html
अलीगढ़ के अतरौली इलाके में बाइक सवार तीन युवकों ने कॉलेज जा रही एक लड़की से छेडख़ानी की। लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया लेकिन दो युवक भाग गए। इस घटना के बाद वहां स्थानीय संगठनों के कुछ लोग पहुंच गए। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

दुकान में आग लगाई, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bijnor-10725722.html
बिजनौर : नगर के निकट स्थित गांव रामपुर बकली में एक दुकान में आग लगा दी गई। इससे हजारों रुपये का नुकसान हो गया। मामला दो सम्प्रदाय का होने के कारण गांव में तनाव हो गया। पुलिस ने दुकानदार और आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया। साथ ही गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

धार्मिक स्थल में युवकों के घुसने पर तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-10726175.html

बल्केश्वर में महादेव मंदिर रोड पर कृष्णानंद महाराज का आश्रम है। यहां फतेहाबाद रोड निवासी लाल सिंह दो साल से सेवादार हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे बस्ती के दूसरे समुदाय के पांच-छह युवक आश्रम में सीढि़यों से कूदकर आ गए और कृष्णानंद महाराज से आश्रम की चाभी मांगने लगे। लाल सिंह ने बताया कि इसका उन्होंने विरोध किया, तो युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। शोर मचाने पर सामने की बस्ती के लोग आश्रम में पहुंच गए। दूसरे पक्ष के लोग भी हाथों में सरिया लेकर आ गए, लेकिन इधर के लोगों की संख्या अधिक देखकर वापस हो गए। बवाल की आशंका के चलते पुलिस फोर्स के साथ सीओ हरीपर्वत समीर सौरभ और इंस्पेक्टर न्यू आगरा नरेशचंद्र शर्मा पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया।
 

मांस की दुकानें हटाने को लेकर तनाव, पांच गिरफ्तार

http://www.prabhatkhabar.com/news/45546-Rajasthan-Mathura-Gate-Police-Station-Bhandara-during-the-protests-tensions-between-the-two-communities.html
राजस्थान के भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में बुध की हाट इलाके में कल रात भंडारे के
दौरान हुए पथराव से दो समुदाय के बीच तनाव पैदा हो गयापुलिस सूत्रों ने बताया कि बुध की हाट स्थित
धार्मिक स्थल के आसपास मांस की दुकानों को लेकर एक समुदाय का दूसरे से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.
तनाव कल उस समय पैदा हो गया जब एक समुदाय के लोगों ने धार्मिक स्थल पर चल रहे भंडारे के दौरान
पत्थर फेंके, जिससे चार लोगों को चोट लगी.

विवेकानंद की तस्वीर लगी टीशर्ट पहनने पर मारपीट, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bulandshahr-10733186.html

कस्बे के मोहल्ला अजीजाबाद में मंगलवार को कुछ सिरफिरों की हरकत से माहौल गरमा गया। सिरफिरों ने मोहल्ले के एक युवक द्वारा विवेकानंद की तस्वीर छपी टीशर्ट पहनने पर आपत्ति जाहिर की थी, जिसके विरोध में एक समुदाय के लोगों ने थाना घेर लिया। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हंगामे पर काबू किया। तनाव को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। फिलहाल क्षेत्र में शांति है।

सब्जी बेचने गए युवक की हत्या, सांप्रदायिक तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/muzaffarnagar-10726176.html

खतौली (मुजफ्फरनगर)। थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव डबल व किताश के बीच शनिवार दोपहर सब्जी बेचने गए एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उसका चचेरा भाई और एक बच्चे ने भागकर जान बचाई। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव ...

दो समुदायों में मारपीट से तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/pratapgarh-10730452.html

मदाफरपुर निवासी दिनेश टेंपो लेकर कोहड़ौर रोड पर जा रहा था। तभी पहुंचे अताउल्ला निवासी खजुरी सुल्तानपुर से पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट हो गई। मामला दो समुदायों का होने के कारण लोग तूल देने लगा। इससे तनाव दिखने लगा। सूचना पर पहुंचे कोहड़ौर एसओ मनोज कौशिक ने दोनों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया। बाद में दोनों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।

मंदिर में बनी यज्ञशाला तोड़े जाने से तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/fatehpur-10734299.html

मां काली की सिद्धपीठ मंदिर में बनी यज्ञशाला को अराजक तत्वों ने तोड़ डाला। सुबह जैसे ही लोगों को जानकारी हुई सैकड़ों की भीड़ मौके में पहुंची। भीड़ थाने भी गई जहां अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई।

धर्मस्थल पर अवैध निर्माण से तनाव, दौड़ी पुलिस

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-10735433.html

बल्केश्वर में बुधवार को एक धर्मस्थल की जमीन पर अवैध निर्माण से तनाव फैल गया। दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने काम रुकवाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद ही विवाद शांत हुआ।

भूनीगांव में समाधिस्थल खंडित, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-10736395.html

भूनी गांव के जंगल में असमाजिक तत्वों द्वारा ईट भट्ठे के निकट समाधिस्थल और हवन कुंड खंडित कर दिया गया। इस घटना की सूचना धार्मिक स्थल से प्रचारित करने से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस के न पहुंचने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बाद में गांव प्रधान व गणमान्य लोगों के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

गोचर जमीन पर दावा को लेकर तनाव

http://www.jagran.com/odisha/rourkela-10736170.html

बिसरा के रताखंडी गांव में पेट्रोल पंप के पास गोचर जमीन पर बुधवार को करमा पूजा व उत्सव के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा इस जमीन पर अपना दावा करने पर सरना धर्मावलंबी उत्तेजित हो गये। डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस सुरक्षा के बीच करमा पूजा व नाच गान संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने जमीन पर दावा करते हुए अदालत में जाने की बात कही है।

प्रशासन की सूझ..बूझ से टला साम्प्रदायिक तनाव

http://www.prabhatkhabar.com/news/46310-Uttar-Pradesh-Frukabad-tampering-and-incidents-of-firing-communal-tension.html

उत्तरप्रदेश के फरुखाबाद में छेड़छाड़ और गोलीचलने की वारदात को लेकर दो समुदायों के बीच उपजा साम्प्रदायिक तनाव जिला प्रशासन की सूझ-बूझ के कारणटल गयापुलिस सूत्रों के मुताबिक कमालगंज की निवासी शिक्षिका शिवानी ने नगला दाउद गांव के प्रधान अन्ना उर्फफिरोज के भाई कुख्यात अपराधी इजराइल तथा उसके साथियों पर उससे अभद्र व्यवहार करने तथा कमालगंज केथानाध्यक्ष द्वारा उन्हें संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाया था.