दानिश कनेरिया मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के सबसे कामयाब स्पिनर हैं लेकिन हर समय टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। दरअसल मुस्लिम टीम में इकलौते हिंदू होने की कीमत कनेरिया को चुकानी पड़ रही है। पाकिस्तानी क्रिकेट में इस मुद्दे पर हमेशा खामोशी रही है लेकिन आईबीएन 7 को मिली जानकारी के अनुसार कनेरिया खुद इस भेद-भाव से अक्सर परेशान रहते हैं। वो चाहकर भी न तो इसकी आलोचना कर सकते हैं और न ही कुछ कह सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखाने के बावजूद कनेरिया को कभी भी वन-डे क्रिकेट में ज़्यादा मौके नहीं दिये गए और ना ही कभी उन्हें टी-20 के लायक समझा गया। भारत में खेल की दुनिया में धर्म बेमानी रहा है मंसूर अली खां पटौदी से लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन तक टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। यहीं नहीं जहीर खान, मुनाफ पटेल, पठान भाइयों को कभी भी इस मुल्क में धोनी या सहवाग से कम मौका नहीं मिलता।
सवाल सिर्फ कनेरिया का नहीं है। पूर्व पाकिस्तानी विकेट कीपर अनिल दलपत को भी ज्यादा मौके नहीं मिले। यहां तक कि पिछले एक दशक में पाकिस्तान के सबसे कामयाब बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को भी इसका खामियजा भुगतना पड़ा। मोहम्मद यूसुफ बनने से पहले ये जनाब यूसुफ योहाना थे। लेकिन, पाकिस्तान में जितनी मुश्किल एक हिंदू को होती है उतनी ही कठिनाई क्रिश्चियन खिलाड़ी को भी होती है। मो. यूसुफ को कभी कप्तानी नहीं मिली। माना जाता है कि इसका कारण उनका क्रिश्चियन होना था?
दानिश कनेरिया पाकिस्तान में जाने-माने अल्पसंख्यक क्रिकेटरों में से एक हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने तो यहां तक कहा था कि अगर वो कप्तान होते तो कनेरिया को हर फॉर्मेट में खिलाते। लेकिन इसके बावजूद कनेरिया पाकिस्तान टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं।