Wednesday, July 8, 2009

वजीरबाग के उपद्रवियों पर लगा गैंगस्टर

दैनिक जागरण, बहराइच, 7 जुलाई २००९, : नगर के वजीरबाग में हुए सांप्रदायिक संघर्ष में वांछित आठ आरोपियों पर प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट तामील कर दिया है। इनमें चार अभियुक्त जिला कारागार में निरुद्ध हैं, जबकि चार अभियुक्तों को पुलिस विवेचना के दौरान प्रकाश में लाई है। याद रहे कोतवाली नगर क्षेत्र के मछली मण्डी में मंसूरगंज निवासी एक युवक से लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और तीन-चार दिनों तक दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने होते रहे। इस दौरान पथराव व फायरिंग भी की। पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए थे। इस प्रकरण में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की। नामजद अभियुक्त रेहान पुत्र बराती, मन्ना पुत्र सत्तन, कल्लू पुत्र रसीद व बहऊ पुत्र खादिम जिला कारागार में निरुद्ध है। पुलिस अधीक्षक लालजी शुक्ला की रिपोर्ट पर डीएम सुभाष चन्द शर्मा ने जिला कारागार में निरुद्ध व प्रकाश में आए सभी आठ अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाने की संस्तुति दी। इस पर पुलिस ने आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट तामील करा दिया है।

No comments:

Post a Comment