Sunday, August 12, 2012

बरेली में फिर क‌र्फ्यू

जागरण संवाददाता, बरेली। जगतपुर में धार्मिक जुलूस पर पथराव और फायरिंग से तीन सिपाहियों समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने रबर की गोलियां चला कर उपद्रवियों को खदेड़ा। उधर देर शाम कालीबाड़ी में लाठीचार्ज से भड़के लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की। इसमें एक होमगार्ड सहित कई लोग घायल हो गए। डीएम ने अमन कायम करने के लिए बारादरी, कोतवाली, प्रेमनगर, किला थाना क्षेत्र में क‌र्फ्यू लगा दिया और उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए उन्हें देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। शहर के के सभी शिक्षण और वाणिज्यिक संस्थान बंद रखे जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। देर रात एसएसपी सतेंद्र वीर सिंह ने दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया और इंस्पेक्टर बारादरी को किला भेज दिया।
http://www.jagran.com/news/national-curfew-in-bareilly-again-9561357.html

No comments:

Post a Comment