घटनाक्रम के अनुसार, बताया जाता है कि सुबह नगला मेद, डौकी निवासी डौकी ओमप्रकाश पुत्र भगवानदास ने मैक्स गाड़ी में दो गायों को लादकर गौकशी के लिए आगरा भेज दिया। शक होने पर आसपास क्षेत्र के लोगों ने ओमप्रकाश को घर से दबोच लिया। जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री अशोक लवानियां तथा बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मुकेश दीक्षित भी मौके पर पहुंच गये। आक्रोशित हिंदूवादियों और क्षेत्रीय ग्रमाीणों का कहना था कि ओमप्रकाश गौकशी के लिए आगरा गाय भेजता है। उसकी जमकर मरम्मत करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाने पर जमा भीड़ ने पुलिस से आरोपी को गैंगस्टर में निरुद्ध करने की मांग की। थानाध्यक्ष द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देने पर भीड़ वहां से हटी।
हिंदू हितों (सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक) को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्रभावित करने वाली घटनाओं से सम्बंधित प्रमाणिक सोत्रों ( राष्ट्रिय समाचार पत्र, पत्रिका) में प्रकाशित संवादों का संकलन।
Thursday, July 23, 2009
गौकश दबोचा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा
घटनाक्रम के अनुसार, बताया जाता है कि सुबह नगला मेद, डौकी निवासी डौकी ओमप्रकाश पुत्र भगवानदास ने मैक्स गाड़ी में दो गायों को लादकर गौकशी के लिए आगरा भेज दिया। शक होने पर आसपास क्षेत्र के लोगों ने ओमप्रकाश को घर से दबोच लिया। जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री अशोक लवानियां तथा बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मुकेश दीक्षित भी मौके पर पहुंच गये। आक्रोशित हिंदूवादियों और क्षेत्रीय ग्रमाीणों का कहना था कि ओमप्रकाश गौकशी के लिए आगरा गाय भेजता है। उसकी जमकर मरम्मत करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाने पर जमा भीड़ ने पुलिस से आरोपी को गैंगस्टर में निरुद्ध करने की मांग की। थानाध्यक्ष द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देने पर भीड़ वहां से हटी।
गौ वंश की हत्या के रोषस्वरूप बंद का ऐलान
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने रविवार शाम को एक हंगामी बैठक कर इस कुकर्म की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार की नीतियों के प्रति रोष जताया। उन्होंने बताया कि गौ वंश के हत्यारों को कड़ाई से न निबटने की वजह से ही इनके हौसले बुलंद है और वे निर्ममतापूर्वक हिंदू की मां गऊ का वध कर अपना व्यापार चला रहे है।
विगत दिवस भी लोगों की सक्रियता से ही गौ वंश हत्यारों के गैंग का खुलासा हुआ जिसके पास से तीन दर्जन गऊओं की लाशें बरामद हुई। विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि जिसे प्रत्येक हिंदू अपने मां के समान पूजा करता है, उसे चंद लोग रुपयों की खातिर बलि पर चढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला रुकने वाला नहीं जब तक कि समूह जनता ऐसे तत्वों के खिलाफ एकजुट नहीं होती।
उन्होंने प्रशासन से गौ वंश के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए ऐलान किया कि समूह संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार 14 जुलाई को बठिंडा बंद किया जाएगा जिसमें उन्होंने लोगों से गौ माता के प्रति अपनी धार्मिक आस्था रखते हुए इस बंद में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने सरकार व प्रशासन से अपील की कि ऐसे अपराधियों को कम से कम दस साल की सजा हो, वहीं गाय माता को धार्मिक प्राणी घोषित किया जाए ताकि कोई व्यक्ति गौ वध करने का दुस्साहस न कर सके।
शिवलिंग क्षतिग्रस्त किये जाने से तनाव
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम चिंदौड़ी के प्राइमरी स्कूल स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग व गणेश जी की मूर्ति रात में अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी। घटना का बुधवार सुबह पता तब चला जब मंदिर की देखरेख करने वाला ग्रामीण जितेन्द्र वहां पहुंचा। घटना से गांव में रोष फैल गया तथा काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये।
घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। एसपी देहात शरद सचान, सीओ सत्यपाल सिंह व एसडीएम सरधना सतीश पाल भी फलावदा व दौराला पुलिस के साथ वहां पहुंचे।
एसपी देहात शरद सचान व एसडीएम सतीश पाल ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा दोषियों का पता लगाकर कड़ी सजा दिलाने के आश्वासन दिया। बाद में ग्रामीणों से बातचीत के पश्चात अधिकारियों ने शिवलिंग को यथा स्थान पर स्थापित कराया। सीओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज नही करायी है। गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है, इसलिए एक दरोगा व आधा दर्जन सिपाहियों तैनात किये हैं।
Saturday, July 11, 2009
छात्रा को भगाने के मामले में दो समुदायों में तनाव
दैनिक जागरण, ११ जुलाई २००९, एटा। सहावर थाना क्षेत्र में छात्रा को नामजद आरोपी भगा ले गये। घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जबकि पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर छात्रा की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये है।
घटनाक्रम के अनुसार सहावर के मोहल्ला काजी निवासी खालिद पुत्र बाबू खाँ कस्बे में टेलरिंग का कार्य करता है। साथ ही कपड़ों पर कढ़ाई आदि के कार्य भी मजदूरी पर कराता है और इस कार्य के सिलसिले में खालिद का सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बोंदर में आना-जाना था और इसी आने-जाने के क्रम में खालिद का गाँव बोंदर में राकेश (नाम काल्पनिक) के घर में भी आना-जाना शुरू हो गया था। इसी दौरान खालिद की आंख राकेश की तकरीबन 16 वर्षीय युवती से लड़ गई।
उक्त युवती 4 जुलाई को प्रात: करीब 10 बजे अपनी दादी के साथ कुछ सामान खरीदने सहावर आई थी कि तभी सहावर स्थित बोंदर वाली पुलिया पर राकेश की माँ कुछ सामान खरीदने लगी कि इसी दौरान खालिद अपने साथियों के साथ आया और राकेश की उक्त पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामले की जानकारी होने पर पहले तो परिजनों ने अपने स्तर से ही पुत्री को तलाशा, किन्तु तमाम प्रयासों के बावजूद भी उसका पता नहीं चला तो घटना की तहरीर खालिद, आसिफ पुत्रगण बाबू खाँ तथा खालिद की अविवाहित बहन सहित शाब व जमीर के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दविशें दी, किन्तु पुलिस की दविश से पूर्व ही नामजद आरोपी घर से फरार हो गए।
चूंकि उक्त प्रकरण दो समुदायों के मध्य का है फलत: प्रकरण को लेकर गाँव बोदर में दो समुदायों के मध्य तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसकी धमक कस्बा सहावर तक आ पहुंची है और समझा जाता है कि उक्त प्रकरण में पुलिस को शीघ्र ही कोई सफलता नहीं मिली तो सहावर क्षेत्र में दो समुदायों के मध्य बवाल भी हो सकता है।
Friday, July 10, 2009
मंदिर क्षतिग्रस्त करने के विरोध में बंद रहे नेपाल के प्रमुख कस्बे
दैनिक जागरण, बढ़नी (सिद्धार्थनगर), 08 जुलाई २००९ । पड़ोसी मुल्क नेपाल में मंदिर तोड़ने व पुजारी की पिटाई के विरोध में कपिलवस्तु जिले के बाजार बुधवार को बंद रहे। इसे लेकर भारतीय सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। अंत में आंदोलनकारियों ने सीडीओ कपिलवस्तु को ज्ञापन सौंपा।
आंदोलनकारियों का आरोप था कि पखवारे भर दो अज्ञात नागरिकों ने ग्राम गुगौली में एक पुराने मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा पुजारी को मारा पीटा। उन्होंने इसकी सूचना कपिलवस्तु पुलिस को दी थी, मगर अभी तक कोई कार्रवाई संभव नहीं हो सकी। इसके विरोध में बुधवार को विश्व हिन्दू महासंघ के पश्चिम सुदूर संगठन अध्यक्ष तथा अन्तर्राष्ट्रीय सदस्य शिव नारायण गिरी, सचिव सुधीर चौधरी, जिलाध्यक्ष डा.ब्रजेश कुमार गुप्ता, प्रेम चन्द्र शुक्ला, अजय थापा आदि लोगों ने विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा बुधवार को जिला कपिलवस्तु बंद का आह्वान किया, जिसमें चनौटा, बहादुरगंज, तौलिहवा, कृष्णानगर कस्बे की सभी दुकानें शाम 5 बजे तक बंदी रहीं। इस दौरान स्थानीय बढ़नी चौकी में भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त रहे। अंत में सीडीओ कपिलवस्तु को आंदोलनकारियों ने प्रकरण से संबंधित ज्ञापन सौंपा। थानाध्यक्ष रमेश हमराहियों के साथ समय-समय पर स्थिति का जायजा लेते रहे।
इस संबंध में बढ़नी के हियुवा नगर अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने नेपाल के युवा वर्ग से अनुरोध किया कि मित्र राष्ट्र नेपाल में शांति की जरूरत है। इसलिए सभी शांति बनाये रखने में सहयोग दें।
Thursday, July 9, 2009
नॉनवेज बर्गर पर लक्ष्मी की फोटो का विरोध
IBN ख़बर, ८ जुलाई २००९, वॉशिंगटन। अमेरिका में रह रहे हिंदुओं ने मांग की है कि अमेरिकी फूड चैन बर्गर किंग द्वारा विज्ञापन में इस्तेमाल की गई देवी लक्ष्मी की आपत्तिजनक तस्वीर हटाई जाए। इस सिलसिले में स्थानीय हिंदू संगठन ने कहा कि विज्ञापन में देवी लक्ष्मी की तस्वीर का इस्तेमाल आपत्तिजनक है और इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
वॉशिंगटन के एक हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने बताया कि बर्गर किंग ने अपने विज्ञापन को स्पेन में भी रिलीज किया है। जिसमें ये दिखाया गया है कि देवी लक्ष्मी नॉनवेज सैंडविच के ऊपर बैठी हुईं हैं औऱ साथ ही स्पैनिश में एक फ्रेज भी लिखा है। जिसमे कहा गया है कि ‘एक स्नैक जो पवित्र’ है।
फाउंडेशन के कानूनी सलाहकार औऱ प्रबंध निदेशक के मुताबकि बर्गर किंग ने इस पवित्र साबित करने के लिए देवी लक्ष्मी की तस्वीर का इस्तेमाल जान बूझकर अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए किया है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ने मंगलवार को एक पत्र के जरिए बर्गर किंग को अपनी आपत्ति जता दी। जबकि बर्गर किंग ने फिलहाल इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
उधर, स्पेन में भी हिंदुओं ने बर्गर किंग के सभी विज्ञापनों को हटाने की मांग की है। इस सिलसिले में स्पेन के फ्यूनगिरोला में स्थानीय स्तर पर हिंदुओं को काफी हद तक सफलता भी मिली है।
हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि विज्ञापन कितने देशों में रिलीज किया गया है।
नॉनवेज बर्गर पर लक्ष्मी की फोटो का विरोध
IBN ख़बर, ८ जुलाई २००९, वॉशिंगटन। अमेरिका में रह रहे हिंदुओं ने मांग की है कि अमेरिकी फूड चैन बर्गर किंग द्वारा विज्ञापन में इस्तेमाल की गई देवी लक्ष्मी की आपत्तिजनक तस्वीर हटाई जाए। इस सिलसिले में स्थानीय हिंदू संगठन ने कहा कि विज्ञापन में देवी लक्ष्मी की तस्वीर का इस्तेमाल आपत्तिजनक है और इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
वॉशिंगटन के एक हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने बताया कि बर्गर किंग ने अपने विज्ञापन को स्पेन में भी रिलीज किया है। जिसमें ये दिखाया गया है कि देवी लक्ष्मी नॉनवेज सैंडविच के ऊपर बैठी हुईं हैं औऱ साथ ही स्पैनिश में एक फ्रेज भी लिखा है। जिसमे कहा गया है कि ‘एक स्नैक जो पवित्र’ है।
फाउंडेशन के कानूनी सलाहकार औऱ प्रबंध निदेशक के मुताबकि बर्गर किंग ने इस पवित्र साबित करने के लिए देवी लक्ष्मी की तस्वीर का इस्तेमाल जान बूझकर अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए किया है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ने मंगलवार को एक पत्र के जरिए बर्गर किंग को अपनी आपत्ति जता दी। जबकि बर्गर किंग ने फिलहाल इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
उधर, स्पेन में भी हिंदुओं ने बर्गर किंग के सभी विज्ञापनों को हटाने की मांग की है। इस सिलसिले में स्पेन के फ्यूनगिरोला में स्थानीय स्तर पर हिंदुओं को काफी हद तक सफलता भी मिली है।
हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि विज्ञापन कितने देशों में रिलीज किया गया है।
Wednesday, July 8, 2009
वजीरबाग के उपद्रवियों पर लगा गैंगस्टर
Tuesday, July 7, 2009
अमेरिकी कंपनी ने बीयर की बोतल से हटाया गणेश का चित्र
बीयर बनाने वाली अमेरिका की कैलीफोर्निया स्थित ‘लॉस्ट कॉस्ट व्रेवरी’ कंपनी ने ‘इंडिका इंडिया पेल अले’ ब्रांड की बीयर की बोतल पर गणेश का चित्र छापा था, जिसका देश के हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया था। शुक्रवार को यह मामला लोकसभा में भी उठाया गया।
शिवसेना के सांसद दुधगांवकर राव गणेश राव नागाराव ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे दुनियाभर के करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं और सरकार को अमेरिकी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
भारत में कड़े विरोध के चलते कंपनी ने बीयर की बोतल और अपनी वेबसाइट से गणेश का चित्र हटा दिया है तथा साथ ही माफी भी मांगी है।
विहिप के मीडिया प्रभारी विनोद बंसल ने बताया कि कंपनी महाप्रबंधक तथा विपणन निदेशक ब्रियार बुश ने ई-मेल के जरिए माफी मांगते हुए लिखा है ‘‘हमें यह नहीं पता था कि हमने बीयर की बोतल पर जो तस्वीर छापी है वह हिन्दुओं के आराध्य की है। इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को जो ठेस पहुंची, उसके लिए हम माफी मांगते हैं।’’
Saturday, July 4, 2009
मैसूर में थमी नहीं हिंसा, तीन घायल
पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियारबंद लोग तीन राहगीरों को चाकू मारकर फरार हो गए। घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसा थामने के लिए सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को उन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया, जहां धारा 144 लागू है।
गौरतलब है कि मैसूर के उदयगिरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में एक बच्चे सहित तीन लोग मारे गए। यह हिंसा तब भड़की जब मदरसे को कथित तौर पर अपवित्र करने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने काम पर जा रहे 47 वर्षीय मजदूर की हत्या कर दी।