Wednesday, July 30, 2008

मौलाना से दूसरे चरण की पूछताछ शुरू

वाराणसी। यातायात पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी कक्ष में मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे जामिया सल्फिया के शिक्षक मौलाना अब्दुल मतीन से संयुक्त पूछताछ शुरू हुई। इस दौरान दो दिन पहले की तरह मौलाना के शुभेच्छुओं की संख्या नदारद रही।

सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के संबंध में मौलाना के जवाबों से पुलिस अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। इसके चलते उनसे देर शाम तक पूछताछ होती रही। बताते हैं कि जो सवाल जयपुर पुलिस ने रविवार की शाम किए थे उसे उसने पुन: दोहराया गया। इस बार जयपुर पुलिस ने कुछ तैयारी भी कर रखी है। उसके रहस्यों की गुत्थी अभी नहीं सुलझी है इसलिए कयास लगाया गया कि भविष्य में पुन: मौलाना से पूछताछ होगी। इसके लिए जयपुर पुलिस ने नगर में कुछ दिनों तक रहने का मन बना लिया है। वहीं दूसरी ओर शासन के निर्देश पर प्रदेश पुलिस समेत आईबी भी इस प्रकरण में सक्रिय हो गई है। 'ज्वाइंट इंट्रोगेशन' में आईबी, एटीएस, एलआईयू, स्थानीय पुलिस के अलावा जयपुर पुलिस का दो सदस्यीय विशेष दल भी शामिल है।(दैनिक जागरण, ३० जुलाई २००८)

No comments:

Post a Comment