दैनिक जागरण, ३ नवम्बर २००८, देवबंद-सहारनपुर। इंसान चाहे किसी मजहब से ताल्लूक रखता हो लेकिन वह माफी मांगते वक्त अमूमन हाथ जोड़ लेता है। लेकिन दारुल उलूम हाथ जोड़कर माफी मांगने को एक सिरे से खारिज करता है। एक फतवे में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगनी चाहिए क्योंकि इस्लाम धर्म में हाथ जोड़कर माफी मांगने का तरीका साबित नहीं।
दारुल उलूम के आन लाइन फतवा विभाग से सात अक्टूबर 2008 को एक व्यक्ति ने फतवा मांगा कि क्या किसी से हाथ जोड़कर माफी मांगी जा सकती है? संख्या 1616-1382/ब के माध्यम से फतवा विभाग के मुफ्ती-ए-कराम ने शरीयत की रोशनी में फतवा दिया है कि हाथ जोड़कर माफी मांगना इस्लाम का तरीका नहीं है। इस्लाम में यह तरीका साबित नहीं। इसलिए मुसलमानों को ऐसा नहीं करना चाहिए। फतवे का समर्थन करते हुए अन्य मुफ्ती-ए-कराम का कहना है कि माफी मांगने के अन्य तरीके भी हैं। जबान से भी अपने किये पर शर्मिन्दगी का एहसास करते हुए माफी मांग सकते हैं जरूरी नहीं कि हाथ जोड़कर ही माफी मांगी जाए। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस्लाम धर्म के मुताबिक हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगनी चाहिए।
दारुल उलूम के आन लाइन फतवा विभाग से सात अक्टूबर 2008 को एक व्यक्ति ने फतवा मांगा कि क्या किसी से हाथ जोड़कर माफी मांगी जा सकती है? संख्या 1616-1382/ब के माध्यम से फतवा विभाग के मुफ्ती-ए-कराम ने शरीयत की रोशनी में फतवा दिया है कि हाथ जोड़कर माफी मांगना इस्लाम का तरीका नहीं है। इस्लाम में यह तरीका साबित नहीं। इसलिए मुसलमानों को ऐसा नहीं करना चाहिए। फतवे का समर्थन करते हुए अन्य मुफ्ती-ए-कराम का कहना है कि माफी मांगने के अन्य तरीके भी हैं। जबान से भी अपने किये पर शर्मिन्दगी का एहसास करते हुए माफी मांग सकते हैं जरूरी नहीं कि हाथ जोड़कर ही माफी मांगी जाए। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस्लाम धर्म के मुताबिक हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment