Saturday, June 6, 2009

गोकशी में आधा दर्जन के विरुद्ध मामला दर्ज

दैनिक जागरण, ६ जून २००९, गंगोह (सहारनपुर)। कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर ही गोकशी कर रहे लोगों को पकड़ने के लिए छापा मारा, लेकिन वे पुलिस को देख भाग खड़े हुए। आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध गोवध अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके से पकड़े गोमांस को गड्ढे में दबवा दिया।

गोकशी करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब सार्वजनिक स्थल पर ही गोकशी होने लगी है।

पुलिस को शुक्रवार तड़के लगभग 2 बजे दूधला रोड पर सार्वजनिक स्थान पर गोवंश की हत्या किए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने दल-बल के साथ जाकर मौके पर छापा मारा। पुलिस को आता देख वहां मौजूद आधा दर्जन लोग भाग खड़े हुए। पुलिस को मौके से चार बैल व दो गाय काटी जाती मिलीं। पुलिस ने पशु चिकित्सक को रात में ही बुलवाकर मांस का सैंपल भरवा जांच को भिजवाया। पुलिस ने तड़के ही जेसीबी मंगवा कर मांस आदि अवशेषों को वहां दफन करवा दिया। पुलिस ने गोहत्यारों की पहचान कर आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए गोवध अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।

एक अन्य मामले में पुलिस ने बाढ़ीमाजरा मार्ग से 2 बैल पकड़े हैं। बैलों को ले जा रहे झबीरन निवासी सोमवीर पुत्र ब्रह्मापाल तथा मैनपुरा निवासी रज्जाक पुत्र शफीक को भी पकड़कर हवालात भिजवा दिया गया।

No comments:

Post a Comment