Wednesday, June 17, 2009

मेरठ में हिंसा, दो थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू

दैनिक जागरण, मेरठ, 16 जून 2009 : उड़ीसा से 40 दिन की जमात से लौटे लोगों की फल विक्रेताओं से हुई कहासुनी ने ऐसा गंभीर रूप धारण किया कि दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गये। उत्तेजित लोगों ने आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पथराव, फायरिंग और आगजनी की। डीआईजी की गाड़ी को भी नहीं बख्शा। हालात काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। देर रात तनाव को देखते दो थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया गया। मंगलवार शाम साढ़े चार बजे कंकरखेड़ा क्षेत्र के सिंघावली गांव के लोग उड़ीसा के जसपुर में सात मई को जमात के लिए गये थे। इनमें 16 लोग सिंघावली के और मौलाना नईम मुरलीपुर गांव के थे। नईम ही जमात के अमीर थे। इन्होंने दोपहर डेढ़ बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और शाम चार बजे सिटी स्टेशन पर उतरे।

No comments:

Post a Comment