Wednesday, June 17, 2009

घड़े को लेकर दो समुदाय आमने-सामने

दैनिक जागरण, १५ जून २००९, मेरठ। ब्रह्मापुरी की सैनियों वाली गली में बच्चे से घड़ा क्या टूटा दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इसको लेकर भाजपाइयों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान एसओ से उनकी तीखी झड़पें भी हुई।

सैनियों वाली गली में नवाब की मिट्टी के बर्तन की दुकान है। शाम को खेलते समय एक बच्चे से घड़ा टूट गया। इस पर नवाब ने बच्चे को भला बुरा कहते हुए पिटाई कर दी। उसी दौरान बच्चे की मां आ गई और उसने नवाब से कहा कि बच्चे को क्यों पीटा, घड़ा टूट गया था तो वह पैसा दे देती। इसी बात को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ी की सैनी बिरादरी के लोगों ने नवाब की पिटाई कर दी। इसके चलते हंगामा खड़ा हो गया और दूसरे समुदाय के भी काफी लोग मौके पर जमा हो गए। दोनों के बीच तनातनी की सूचना पर पहुंची पुलिस सैनी पक्ष की तरफ से बबलू, नीरज और राजेश और दूसरे पक्ष से नवाब को पकड़कर थाने ले गई और हवालात में डाल दिया। सूचना मिलने पर भाजयुमो के ब्रह्मापुरी वार्ड के अध्यक्ष अमित सैनी कार्यकर्ताओं के संग पहुंच गए और पुलिस कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अमित सैनी ने एसओ से कहा कि अगर कार्रवाई ही करनी थी तो दोनों पक्षों की तरफ से बराबर लोगों को बंद किया जाता। यह एकतरफा कार्रवाई है। इसको लेकर अमित और एसओ के बीच कहासुनी हुई। सूचना मिलने पर भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष कमलदत्त शर्मा भी पहुंच गए और कहा कि ऐसी कार्रवाई कर पुलिस खुद माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान पुलिस की भायजुमो कार्यकर्ताओं से नोक-झोंक भी हुई। बाद में थाने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने पर पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment