मंगलवार को दोपहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर स्थित पुरानी मस्जिद में कुछ लोग निर्माण कर रहे थे। इस निर्माण का क्षेत्र के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ देर में ही दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। सूचना मिलते ही कुतुबशेर एसओ मय फोर्स मौके पर पहुंच और किसी तरह मामला शांत कराया। दोपहर बाद दोनों समुदाय के बीच एसओ बीएन पराशर की मध्यस्तता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मस्जिद की स्थिति पहले जैसी बनी रहेगी और उसमें कोई नया निर्माण नहीं हो सकता। गर्मी और बरसात के दौरान उसमें केवल टीन शेड डालने की अनुमति दी गई है। एसओ ने बताया कि इस पर दोनों समुदाय के लोगों ने अपनी सहमति जताई है।
हिंदू हितों (सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक) को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्रभावित करने वाली घटनाओं से सम्बंधित प्रमाणिक सोत्रों ( राष्ट्रिय समाचार पत्र, पत्रिका) में प्रकाशित संवादों का संकलन।
Wednesday, June 3, 2009
मस्जिद निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने
दैनिक जागरण, ३ जून २००९, सहारनपुर। कुतुबशेर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर स्थित एक पुरानी मस्जिद में हो रहे निर्माण को लेकर दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। मामला बिगड़ता देख पुलिस आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गए और किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों की बीच हुई वार्ता में मामला का निपटारा कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment