Monday, August 4, 2008

जम्मू में हालात बदतर, 5 शहरों में कर्फ्यू

जम्मू। अमरनाथ श्राइन बोर्ड को वन्यभूमि हस्तांतरित किए जाने पर गहराते विवाद के बाद जम्मू के पांच कस्बों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं आज हुर्रियत कांफ्रेंस से अलग हुई एक शाखा द्वारा बुलाए गए हड़ताल से निपटने के लिए भी सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार है।लगभग एक महीने से प्रदर्शनकारियों द्वारा अमरनाथ श्राइन बोर्ड को वन्यभूमि हस्तांतरित किए जाने की मांग को लेकर कल भी विरोध जारी रहने पर भद्रवाह कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। वहीं जम्मू, साम्बा, राजौरी और उधमपुर में पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ है।एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्व इस पर साम्प्रदायिकता का रंग चढ़ाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन उन्होंने कहा कि, “सरकार किसी भी हालत में यहां साम्प्रदायिकता को पनपने नहीं देगी। इन कस्बों में कर्फ्यू और सेना के फ्लैग मार्च की वजह से फिलहाल हालात काबू में है।”हालांकि पूरे जम्मू में सेना की भारी तादाद में तैनाती के बावूजद भी भीड़ द्वारा भगवान शिव की तस्वीर और भारतीय तिरंगे को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन का दौर जारी है, साथ ही ये लोग पुलिस तथा राज्यपाल एन.एन.वोहरा के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 26 मई को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) को उत्तरी कश्मीर में 40 हेक्टेयर वन्यभूमि हस्तांतरित किए जाने का ऐलान किया था। लेकिन 01 जुलाई को सरकार द्वारा अपने इस फैसले को वापस लिए जाने के बाद से पिछले एक महीने के ज्यादा अरसे से जम्मू में विरोध किया जा रहा है।इस विरोध-प्रदर्शन के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भी सेवाएं बाधित हुई है, लेकिन सेना की मौजूदगी की वजह से करीब 600 ट्रकें कश्मीर घाटी तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने में कामयाब रही।
इस बीच सरकार ने जम्मू के दो स्थानीय टेलीविजन चैनलों के प्रबंधन से बातचीत के बाद उनपर से प्रतिबंध हटा दिया है। इससे पहले अधिकारियों ने दो टेलीविजन चैनल ‘टेक1’ और ‘जेके चैनल’ पर लोगों को भड़काने वाले ‘उत्तेजक सामग्री’ के प्रसारण को लेकर प्रतिबंध लगा दिया था।(CNBC , ४ जुलाई २००८)

No comments:

Post a Comment