Thursday, August 21, 2008

जम्मूः प्रदर्शन जारी, ताजा हिंसा में 50 घायल

20 अगस्त 2008 CNN IBN, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और इसके आस-पास के कई इलाकों में आज बेकाबू भीड़ ने उपद्रव मचाते हुए पुलिस पोस्ट के साथ ही कुछ सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया। आज जम्मू में अंतिम दिन गिरफ्तारियां देते हुए ये प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों से भी जा भिड़ें, जिसमें 50 लोग घायल हो गए।प्रदर्शनकारियों ने सरवाल पुलिस पोस्ट के एक हिस्से और जम्मू में गांधी नगर पुलिस थाने के ठीक विपरीत बने सरकारी आवासीय इमारत में आग लगा दी। साथ ही उन्होंने जानीपुरा इलाके में जेएंडके बैंक के एटीएम को भी जला डाला। कई इलाकों में तो अभिभावक अपने बच्चों के साथ गिरफ्तारियां देने के लिए जबरन पुलिस थाने में घुस आए।दूसरी तरफ, ‘श्री अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति’ राज्यपाल एन.एन.वोहरा के साथ दूसरे दौर की बातचीत के लिए सहमत हो गई है। ‘श्री अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति’ ने चार सदस्यों की एक टीम गठित की है जो अपने पांच-सूत्रीय एजेंडे पर आगे बातचीत करेगी। इस एजेंडे में श्राइन बोर्ड के पुर्नगठन और ऐसी व्यवस्था की मांग है कि जिसके द्वारा बोर्ड संबंधित भूमि से जुड़े नहरों को अस्थाई तौर पर इस्तेमाल कर सके। इस बीच, श्रीनगर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम।के.नारायण ने हालात का जायजा लेने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक भी बुलाई। हालांकि, प्रशासन ने कल ही लोगों को चेतावनी दी थी कि वे गिरफ्तारियां देने के लिए बच्चों को अपने साथ नहीं लाए। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की इस चेतावनी को अनसुना कर दिया। कुछ जगहों पर तो प्रदर्शनकारी खुलेआम घूमते नजर आए, और कई जगह उन्हें रोकने के लिए पुलिस को आंसूगैस छोड़ने पड़े। ‘श्री अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति’ के प्रवक्ता ने दावा किया है कि लगभग 3,50,000 लोग गिरफ्तारी के लिए सामने आए, जबकि अधिकारियों के मुताबिक, ये तादाद करीब 100,000 तक गई। इसके साथ ही, समिति ने 25अगस्त तक जम्मू बंद बढ़ा दिया है।

No comments:

Post a Comment