Tuesday, August 19, 2008

अहमदाबाद: दो गुटों में झड़प के बाद तनाव

१८ अगस्त २००८, इंडो-एशियन न्यूज सर्विस, अहमदाबाद। दो सांप्रदायिक गुटों के बीच रात भर हुई झड़प के बाद हुए पथराव के कारण अहमदाबाद की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। यद्यपि, पुलिस का कहना है कि वह स्थिति पर नजर रखी हुई है। शहर के दरियापुर, शाहपुर और दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में दो गुटों ने सोमवार सुबह भारी पथराव किया।इससे पहले रविवार रात एक छोटी सी सड़क दुर्घटना के बाद दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में दो गुट के लोग घरों से बाहर निकल गए और पुलिस स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हवाई फायरिंग करनी पड़ी। सोमवार सुबह शाहपुर क्षेत्र में दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर पत्थर, शीशे के बोतल फेंकने लगे। क्षेत्र में दहशत फैल गया और लोग भागने लगे।पुलिस ने बताया कि दरियापुर से एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। गुजरात पुलिस प्रमुख पी। सी. पांडे ने आईएएनएस से कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

No comments:

Post a Comment