Wednesday, August 6, 2008

‘पूर्वोत्तर में मस्जिदें-मदरसे आतंकवादी अड्डे’

तेजपुर। ‘जनरल ऑफिसर-इन-कमांडिंग फोर्थ कोर’ के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस. जायसवाल ने आज दावा किया कि असम और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में मस्जिदें और मदरसे कट्टरपंथी एवं आतंकवादी संगठनों के अड्डे बन गए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल जायसवाल ने यहां पत्रकारों से कहा कि असम और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में कट्टरपंथी और आतंकवादी मजिस्दों एवं मदरसों की सुरक्षित शरणस्थली से अपनी गतिविधियां चलाते हैं। उन्होंने पश्चिमी असम से ‘मुस्लिम यूनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स ऑफ असम’ की गतिविधियों के साक्ष्य मिलने के भी दावे किए। हालांकि बंग्लादेशी घुसपैठ को उन्होंने राजनीतिक मुद्दा बताते हुए कहा कि सेना केवल सुरक्षा कायम रखने के लिए जिम्मेदार है। उधर, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल और पूर्व सेना प्रमुख जेजे. सिंह ने तेजपुर में आज भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। जनरल सिंह ने कहा कि सीमा के समीप कहीं कोई तनाव या उकसावे की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना किसी भी घुसपैठ से निपटने में सक्षम हैं और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। (IBN7, 5 August 2008)

No comments:

Post a Comment