Tuesday, October 7, 2008

बालुरघाट में सामुदायिक हिंसा,50 घायल

दैनिक जागरण, ७ अक्टूबर २००८, बालुरघाट (दक्षिण दिनाजपुर) : जिले के बालुरघाट व कुमारगंज थाने के क्रमश: बाउल व दियोर इलाके में रविवार की आधी रात को दो समुदाय के बीच भड़की हिंसा में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत 50 लोग घायल हो गये। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा व आंसू गैस के गोले दागने पड़े। जब इससे भी बात नहीं बनी तो उसे तीन चक्र हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। बीएसएफ ने मोर्चा संभालते हुए इलाके में फ्लैग मार्च किया। हिंसा एक धार्मिक स्थान को अपवित्र किये जाने को लेकर हुई। वहां तीन दिनों तक पूजा रोक दी गयी है। जिला प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है। जानकारी अनुसार जैसे ही एक धर्मस्थल के अपवित्र किये जाने की खबर फैली दो समुदाय के लोग उग्र हो गये और दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी, दाब, कुदाल आदि से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी स्वप्न कुमार चटर्जी व स्वप्न बनर्जी पूर्णपात्र दल-बल के साथ वहां पहुंचे। उनके लाख समझाने-बुझाने के बाद जब उग्र भीड़ नहीं मानी तो पुलिस को पहले उसे तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और फिर लाठियां चटकायीं। फिर भी उग्र भीड़ नहीं मानी तो तीन चक्र हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। इससे भीड़ और आक्रोशित हो गयी और पुलिस-प्रशासन पर पथराव कर दिया। पथराव में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गये। बाद में उग्र व हिंसक भीड़ ने दियोर से सात किलोमीटर दूर बाउल के दस नंबर राजमार्ग पर सोमवार की सुबह नौ बजे टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। हालांकि इसकी सूचना पाते ही गंगारामपुर महकमा के एसडीपीओ, शांतिरंजन योंजन, बालुरघाट थाने के आईसी धर्मदेव चटर्जी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये। वहां पुलिस के साथ उग्र भीड़ का संघर्ष हो गया। जब पुलिस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी तो बीएसएफ की 57 नंबर बटालियन की दो कंपनी जवानों को तैनात किया गया। तब जाकर स्थिति संभली। जिलाधिकारी स्वपन चटर्जी ने बताया कि निसिगंज बस्ती में एक धार्मिक स्थल को अपवित्र करने वालों की तलाश की जा रही है। संघर्ष में 50 लोग जख्मी हुए हैं। हिंसा फैलाने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ श्री योंजन ने बताया कि पुलिस ने बाउल से 17 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। दियोर में 144 धारा लागू कर दी गयी है। पूजा कमेटी ने अगले तीन दिनों तक पूजा का आयोजन बंद कर दिया है। बीएसएफ प्रभावित इलाकों में गश्त लगा रही है।

No comments:

Post a Comment