Tuesday, October 7, 2008

उधमपुर में फिर तनाव, पुलिस तैनात

दैनिक जागरण , ५ अक्तूबर २००८, बिलासपुर(रामपुर): उधमपुर गांव में फिर तनाव हो गया। लाउडस्पीकर बजाने को लेकर एक वर्ग ने कुछ शरारतीतत्वों में धार्मिक स्थल पर धावा बोल पूजन सामग्री फेंक दी और लाउडस्पीकर बंद करा दिया। विरोध में दूसरे वर्ग के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रशासन ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। सोमवार को प्रशासन की मध्यस्थता में दोनों वर्गो के बीच बैठक होगी।

खजुरिया के ग्राम उधमपुर में पूजा स्थल पर लाउडस्पीकर के माध्यम से भजन, कीर्तन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। पिछले दिनों भी विवाद बढ़ गया था। प्रशासन ने रमजान माह के चलते दोनों समुदायों के बीच समझौता करा दिया था। नवरात्र के चलते रविवार को सवेरे हिन्दू समुदाय के लोग पूजा स्थल में पूजा अर्चना के अलावा डेक पर आरती की कैसेट बजा रहे थे। आरोप है कि दूसरे वर्ग के लोगों ने हथियारों से लैस होकर धावा बोल दिया। उन्होंने पूजा स्थल के भीतर रखी पूजा-अर्चना की सामग्री को बाहर फेंक दिया तथा डेक को बंद कराने के अलावा जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर जाने से मारने की धमकी दी। घटना की खबर मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। हिन्दू समुदाय के लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवरतन भारती के नेतृत्व में धरना देकर प्रदर्शन किया और दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। बाद में इस मांग का ज्ञापन सौंपा। उधर तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कल दोनों वर्गो की बैठक होगी।

No comments:

Post a Comment