दैनिक जागरण, २५ अक्टूबर २००८, हसनपुर(ज्योतिबाफूलेनगर) : तहसील क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक गोवंशीय पशुओं की खाल, मांस व छह जानवरों समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हसनपुर कोतवाली प्रभारी ने ग्राम जयतौली में अशरफ के घर पर पुलिस बल के साथ छापा मारा। इसमें एक दर्जन से अधिक गोवंशीय पशुओं की खाल तथा दो पशुओं का मांस बरामद हुआ। पुलिस को देख कारोबारी भाग निकले। पुलिस ने दो जीवित बछड़े़ भी आरोपियों के घर से बरामद किए हैं।
उधर रहरा चौकी पुलिस ने भी क्षेत्र के ग्राम बुरावली में हसीन के घर पर छापा मारकर गोवंशीय पशु का मांस, एक छुरी, कुल्हाड़ी, दाव सहित रशीद निवासी बांसका खुर्द को मौके से गिरफ्तार किया है। हसीन निवासी बुरावली, मुस्तकीम व जमील निवासी मोहल्ला कोर्ट पूर्वी हसनपुर घर की दीवार फांदकर भाग निकले।
आदमपुर : पुलिस ने चार गोवंशीय पशुओं सहित ग्रामीण को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपी ग्राम खरपड़ी का रफीक है।
यह तो ग़लत है, दूसरों की धार्मिक भावनाओं को इस तरह आहत करना. यह मुद्दे दंगे करवा देते हैं और हिंदू कटघरे में खड़े कर दिए जाते हैं.
ReplyDelete